आर अश्विन और सचिन धास
Ravichandran Ashwin On Sachin Dhas: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने मेजबान टीम को दो विकेट से हराकर 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है. भारत की इस जीत में सचिन धास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, धास ने 96 रन की पारी खेलकर भारत को जीत के करीब ला दिया. हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए, लेकिन अपनी पारी से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन उनकी बल्लेबाजी के फैन हो गए हैं. उन्होंने सचिन धास की तुलना वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज से कर दी है.
आर अश्विन ने की सचिन धास की तारीफ
भारत के मैच जीतने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सचिन धास की बल्लेबाजी में शाई होप की खूबियां दिखती है. धास और उदय सहारन की साझेदारी में भी अद्भुत संयम और अनुशासन दिखा.
Can see so much of Shai Hope in Sachin Dhas’s coil and bat swing.
Wonderful composure and poise to this partnership between Sachin and Uday👏👏👏. #U19WorldCup
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 6, 2024
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सचिन धास का शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खेले गए 6 मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. इससे पहले धास ने नेपाल के खिलाफ खेले गए सुपर सिक्स मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. उस मैच में उन्होंने 116 रनों की पारी खेली थी.
कैसा रहा मैच का हाल?
साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय अंडर-19 टीम के सामने जीत के लिए 245 रनों का टारगेट रखा था. भारतीय टीम एक समय में 32 रन पर चार विकेट हो गए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान उदय सहारन ने सचिन धास के साथ मिलकर पारी को संभाला और मैच को जीत के करीब ला दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिससे भारतीय टीम ने मेजबान टीम को दो विकेट से हरा दिया. सचिन धास ने 96 रन और उदय सहारन ने 81 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
ICC Test Ranking में नंबर एक पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह, दिग्गज स्पिनर को हुआ नुकसान
NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त, रचिन रवींद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच
Who Is Sachin Dhas: कौन हैं भारत को फाइनल का टिकट दिलाने वाले सचिन धास, जानिये