सचिन धास (फोटो- बीसीसीआई)
Who Is Sachin Dhas: पांच बार की अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया 9वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. मंगलवार 6 फरवरी को भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान उदय सहारन ने 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. वहीं उनको सचिन धस का शानदार साथ मिला, उन्होंने 95 गेंदों में 96 रन की पारी खेली. इस तरह से भारतीय टीम ने 245 रन के टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया ने एक समय 32 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद धास ने कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर पारी को संभाला और हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. इस टूर्नामेंट में धास ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ मैच में 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने संदेश देने की कोशिश की है कि आने वाले समय में वो भारतीय टीम में भी दावेदारी ठोक सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 187 गेंदों में 171 रनों की साझेदारी की और फंसे हुए मैच को जीत में बदल दिया.
Securing a thrilling win ✅
Stitching a match-winning partnership 🤝
Story behind the name 'Sachin' 😃On the mic with #U19WorldCup Semi-Final Heroes – Captain Uday Saharan & Sachin Dhas 👌👌
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #BoysInBlue | #INDvSAhttps://t.co/RfjGfQEw2P
— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
कौन हैं सचिन धास?
भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं. धास ने पुणे में एक इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान अपनी छक्का मारने की छमता से सभी को आश्चर्यचकित करके रख दिया था. सचिन के छक्के मारने से आयोजक इतने हैरान थे कि उनके बल्ले की भी जांच की गई थी. सचिन धास के पिता संजय धास ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम पर उनका नाम रखा है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में संजय धास ने बताया कि वो विश्वविद्यालय लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के जन्म से पहले ही उसे क्रिकेटर बनाने का प्लान तैयार कर लिया था.
टूर्नामेंट में अब तक बनाए हैं 294 रन
सचिन की मां महाराष्ट्र पुलिस ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर हैं. वो एक समय में खुद एक कबड्डी प्लेयर रह चुकी हैं. सचिन धास अंडर-19 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 73.50 के एवरेज से 294 रन बनाए हैं. वहीं इस सूची में पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन है. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 389 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर मुशीर खान है. जिसके नाम 6 मैच में 338 रन दर्ज है.
ये भी पढ़ें- Under-19 World Cup के फाइनल में 9वीं बार भारत, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात