आर अश्विन (फोटो- पीटीआई)
Ashwin Withdraws From India ve England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बीच मैच से अपना नाम वापस ले लिया है. फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्होंने बीच मैच से तत्काल प्रभाव से अपना नाम वापस ले लिया है.
तीसरे मैच के बीच टीम इंडिया से बाहर हुए अश्विन
तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन अपने घर लौट गए हैं. हालांकि, उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में शनिवार को तीसरे दिन का खेल होगा.
R Ashwin withdraws from the 3rd India-England Test due to family emergency.
In these challenging times, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) and the team fully supports Ashwin.https://t.co/U2E19OfkGR
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
बीसीसीआई ने एक्स पर जारी किया बयान
इस परिस्थिति में बीसीसीआई और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों, स्टाफ समेत सभी सदस्यों का आर अश्विन और उनके परिवारों को पूरा सपोर्ट है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि प्लेयर्स औऱ उनके परिवार का स्वास्थ्य काफी जरूरी है. बीसीसीआई ने फैंस और लोगों से यह अपील की है कि वो प्लेयर्स और उनकी फैमिली की प्राइवेसी बनाए रखें, क्योंकि वह इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई और टीम इंडिया अश्विन को ऐसी परिस्थिति में सभी सुविधा देना जारी रखेगी. किसी भी तरह की जरूरत के लिए अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.
अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट
तीसरे टेस्ट में अभी सिर्फ दो दिन का खेल हुआ है. अगले तीन दिनों तक मैच खेला जाना है. अगल अश्विन टीम में वापस नहीं आते हैं, तो भारत को 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ सकता है. सब्सटीट्यूट का विकल्प उस समय दिया जाता है, जब टीम का कोई खिलाड़ी चोट लगने या फिर कोरोना के कारण टीम से बाहर हो गया हो. रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट के मैच के दूसरे दिन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए पहला विकेट लिया और अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया. अश्विन ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेजकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (619 विकेट) के नाम पर दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.