Bharat Express

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने दिए वापसी के संकेत! 3 टेस्ट के लिए टीम की घोषणा ने पहले इंजरी पर दिया अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं.

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा (फोटो- पीटीआई)

Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15-19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बीसीसीआई को बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा करनी है. संभावना है कि गुरुवार शाम तक टीम की घोषणा हो जाएगी. लेकिन इससे पहले स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. दरअसल, रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह रिकवरी प्रक्रिया से गुजरते दिख रहे हैं.

जडेजा ने शेयर की तस्वीर

रविंद्र जडेजा इस समय एनसीए में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि बेहतर हो रहा हूं. तस्वीर में रविंद्र जडेजा मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. जाहिर है कि इस पोस्ट के जरिये उन्होंने सेलेक्टर्स को संकेत दिया है कि उनकी चोट पहले से काफी बेहतर है और वह मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. बता दें कि जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. जिसके चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

हैदराबाद टेस्ट में हुए थे चोटिल

हैदराबाद टेस्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल हैं. विराट कोहली पहले ही दो टेस्ट से बाहर हो गए थे. इसके बाद पहले टेस्ट के बाद जडेजा और केएल राहुल टीम से बाहर हो गए थे. अब जडेजा को लेकर संभावना है कि उनकी टीम में वापसी हो सकती हैं. लेकिन केएल राहुल की वापसी को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है. विराट कोहली को लेकर भी खबरें हैं कि वह सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

बल्ले और गेंद दोनों से किया था प्रदर्शन

बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे. हालांकि, टीम इंडिया को उस मैच में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा ऐलान, भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट से पहले बदलेगा राजकोट स्टेडियम का नाम

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read