Bharat Express

RCB vs GT: विराट कोहली का शतक, गुजरात के सामने 198 रन का टारगेट, प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक

IPL 2023: बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए.

Royal Challengers Bangalore

Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) /Twitter

RCB vs GT, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से है. आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें एक हार-जीत तय करेगी क्योंकि गुजरात के खिलाफ जीत ही इस टीम के पास विक्लप है. इस मैच में बारिश ने पहले ही मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पावरप्ले में शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन 7-10 ओवर के बीच गुजरात ने शानदार वापसी की. मगर विराट कोहली ने हार नहीं मानी और पारी के अंत तक क्रीज पर डटे रहे. इस दौरान उनके बल्ले से इस सीजन का दूसरा शतक भी निकला. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए.

कोहली ने कायम रखी आरसीबी की उम्मीदें

लगारात विकेट गिरने के बाद बैंगलोर बैकफुट पर आ गई लेकिन विराट कोहली ने हार नहीं मानी और वो क्रीज पर डटे रहे. उन्होंने अपनी शानदार पारी के दम पर टीम को एक डिफेंडिंग टोटल तक पहुंचाया. विराट ने 61 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का आया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

GT: हार्दिक पंड्या (C), ऋद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, साई किशोर और अभिनव मनोहर.

RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत (WK), दिनेश कार्तिक, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक.
इम्पैक्ट प्लेयर : हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलेन, सोनू यादव और आकाश दीप.

Also Read

Latest