
RCB vs KKR- Head-to-head Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज अब बस कुछ ही दिनों दूर है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.
इस रोमांचक मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच अब तक के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जहां केकेआर का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ भारी दिखाई देता है.
RCB vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से केकेआर ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं. यह आंकड़ा साफ तौर पर दर्शाता है कि दोनों टीमों की भिड़ंत में केकेआर का दबदबा रहा है.
दोनों टीमों का सर्वोच्च और न्यूनतम स्कोर
मैच के दौरान आरसीबी का केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 221 रन रहा है, वहीं केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 222 रन बनाकर अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया है. दूसरी ओर, सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो आरसीबी का केकेआर के खिलाफ न्यूनतम स्कोर मात्र 49 रन रहा है, जो आईपीएल इतिहास का एक चर्चित रिकॉर्ड है. वहीं, केकेआर का आरसीबी के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर 84 रन रहा है.
आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड
आईपीएल 2025 के लिए दोनों फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आइए, एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम:
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
खिलाड़ी: रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक.
KKR की संभावित प्लेइंग XI
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम:
कप्तान: रजत पाटीदार
खिलाड़ी: विराट कोहली, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
RCB की संभावित प्लेइंग XI
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जैकब बेथेल / टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख सालम / देवदत्त पडिक्कल
RCB vs KKR: क्या कहता है इतिहास?
हालांकि केकेआर का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में दबदबा रहा है, लेकिन आरसीबी के पास विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. दूसरी ओर, केकेआर की टीम में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. आईपीएल 2025 का पहला मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि यह सीजन की शुरुआत में ही टोन सेट करेगा.
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले बड़ा झटका: 5 स्टार खिलाड़ी बाहर, क्या बचेगा टूर्नामेंट का रोमांच?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.