

IPL 2025 Player Injuries: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. यह टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है, और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. IPL 2025 का पहला मैच ईडन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders (KKR) और Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बीच होगा.
इस सीजन में 10 टीमें 65 दिनों में कुल 74 मैच खेलेंगी, जिसमें लीग स्टेज और फाइनल शामिल हैं. लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें फैंस के लिए झटका बनकर आई हैं.
17 मार्च तक IPL 2025 से 5 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, जिनमें से एक पर 2 साल का बैन भी लगा है. कुछ खिलाड़ी अभी चोटिल हैं, जिससे यह संख्या और बढ़ सकती है. आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हुए और उनकी जगह किसे मौका मिला.
चार विदेशी खिलाड़ियों पर चोट का कहर
IPL 2025 से बाहर होने वाले 5 खिलाड़ियों में 4 विदेशी हैं. इनमें अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, साउथ अफ्रीका के लिजाड विलियम्स और इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स शामिल हैं. वहीं, एकमात्र भारतीय नाम उमरान मलिक का है.
हैरी ब्रूक पर 2 साल का बैन: इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी नेशनल टीम को प्राथमिकता देने के लिए IPL 2025 से नाम वापस ले लिया. वे Delhi Capitals (DC) का हिस्सा थे, लेकिन अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. IPL नियमों के मुताबिक, चोट के अलावा अन्य कारणों से हटने पर उन्हें 2 साल का बैन झेलना होगा. यानी वे 2028 से पहले Indian Premier League में नहीं खेल सकेंगे.
View this post on Instagram
चोटिल विदेशी खिलाड़ी
अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर चोट के कारण सबसे पहले बाहर हुए. वे Mumbai Indians (MI) का हिस्सा थे, और उनकी जगह मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी चोट के चलते Sunrisers Hyderabad (SRH) से हट गए. उनकी जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को साइन किया गया.
साउथ अफ्रीका के पेसर लिजाड विलियम्स भी चोटिल होने के कारण MI से बाहर हुए. उनकी जगह ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मौका मिला.
उमरान मलिक भी IPL से बाहर
भारत के 25 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जिन्हें ‘स्पीडस्टार’ के नाम से जाना जाता है, IPL 2025 में अपनी रफ्तार से धमाल मचाने को तैयार थे. लेकिन चोट ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. Kolkata Knight Riders (KKR) ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. उनकी जगह अब तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है.
चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में और नाम
इन 5 खिलाड़ियों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी चोटिल हैं, और उनके फिट होने की उम्मीद की जा रही है. Lucknow Super Giants (LSG) के तेज गेंदबाज आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव इस सूची में शामिल हैं. अगर ये खिलाड़ी समय पर फिट नहीं हुए, तो बाहर होने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो Shardul Thakur या Shivam Mavi में से किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है. यदि दो खिलाड़ी बाहर होते हैं, तो दोनों को मौका मिल सकता है.
फैंस के लिए क्या है आगे?
IPL 2025 शुरू होने से पहले ही चोट और नाम वापसी की खबरों ने टीमों की रणनीति पर असर डाला है. फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि क्या उनकी पसंदीदा टीमें इन चुनौतियों से पार पा सकेंगी. चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस और रिप्लेसमेंट पर सभी की नजरें टिकी हैं.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की शर्मनाक हार का तमाशा: पहले 61 गेंदों में न्यूजीलैंड ने रौंदा, दूसरे मुकाबले में 79 गेंदों में करारी मात
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.