रोजर फेडरर ने टेनिस को कहा बाय, नम हुई आंखे
लंदन– दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास ले लिया है. लंदन में लेवल कप के पहले दिन टेनिस के एक और दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के साथ डबल्स मैच खेलकर फेडरर ने अपने 24 साल के टेनिस करियर को अलविदा कह दिया. फेडरर ने पिछले ही हफ्ते यह ऐलान किया था कि लेवर कप उनके टेनिस करियर का आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा. उनकी विदाई में माहौल बहुत भावुक हो गया. टेनिस के महान दिग्गज खिलाड़ियों ने फेडरर को उनके बेहतरीन खेल के लिए धन्यवाद कहा साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. कोर्ट पर अपने अंतिम मैच में रोजर फेडरर की आंखे भर आई. इस दौरान दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वीयाटेक और क्रिस एवर्ट भी काफी भावुक नजर आए.
It was a magical evening yesterday. Thank you again to all the players and fans who were here to share this moment with me. It means the world ❤️😊🙏🏼 pic.twitter.com/IKFb6jEeXJ
— Roger Federer (@rogerfederer) September 24, 2022
अलविदा टेनिस……
टेनिस से संन्यास लेने के बाद फेडरर ने कहा कि… ”कहीं न कहीं हम सब इस पल से गुज़रते हैं. ये शानदार दिन था. मैं ख़ुश हूँ, दुखी नहीं हूँ. यहां होना गर्व की बात है. मैं आख़िरी बार अपने जूतों के फीते बांधकर बेहद ख़ुश हूँ, यहाँ मेरे लिए सबकुछ आख़िरी बार था. मैंने तनाव नहीं लिया. हालांकि, मुझे अहसास था कि कुछ तो होने वाला है. लेकिन मैच शानदार था. राफेल के साथ खेलना और सभी शानदार लोगों और लीजेंड्स का यहां होना. आप सभी को शुक्रिया.”
If there’s one thing you watch today, make it this.#LaverCup | @rogerfederer pic.twitter.com/Ks9JqEeR6B
— Laver Cup (@LaverCup) September 23, 2022
टेनिस के सफर में पत्नी को दिया धन्यवाद
अपने करियर के आखिरी मैच में फ़ेडरर ने टेनिस के सफ़र में अपनी पत्नी के सहयोग को भी याद किया. फेडरर ने कहा, ‘‘वो मुझे बहुत पहले रोक सकती थी. काफ़ी समय पहले लेकिन उसने मुझे नहीं रोका. उसने मुझे आगे बढ़ने दिया और लगातार खेलने दिया. यह काफी शानदार है, इसके लिए उन्हे शुक्रिया.’’
शानदार रहा फेडरर का करियर
20 ग्रैंडस्लैम किए अपने नाम
टेनिस की दुनिया के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर का करियर बेहद शानदार रहा. उन्होने अपने 24 साल के करियर में उन्होने 1500 मैच खेलें और 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए. सेंटर कोर्ट पर फेडरर और नडाल ने फेडरर और नडाल ने अपने आखिरी मुकाबले में अमेरिका के जैक सॉक और अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो की जोड़ी से युगल मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना किया.
I will never forget the amazing memories Grande https://t.co/9cpxIQHD16
— Roger Federer (@rogerfederer) September 24, 2022
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.