Photo- Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/Twitter
RR vs CSK, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हावी रहे. बटलर और युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शानदार शुरुआत के बाद राजस्थान ने 20 ओवर खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 202 रनों का बड़ा टोटल सेट किया.
इस सीजन में ये इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है. इससे पहले चेपॉक में एक अंतिम ओवर थ्रिलर जिसमें संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद पर पांच रन का बचाव करते हुए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की टीम की हार की कहानी लिखी थी. जिसका बदला अब सीएसके जयपुर में लेने के लिए मैदान में है.
20 ओवर के बाद RR का स्कोर: 202-5
15 ओवर के बाद RR का स्कोर: 139-3
15 ओवर के बाद टीम ने 3 विकेट के नुकसान के 132 रन बना लिए हैं. तुषार देशपांडे ने 1 ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पवेलियन भेजा.
One brings two for Tushar Deshpande & @ChennaiIPL! #RR lose skipper Samson and the well-set Yashasvi Jaiswal in the same over.
Follow the match ▶️ https://t.co/wKHNy124q1 #TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/WKtlxLUuR8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
10 ओवर के बाद RR का स्कोर: 100-1
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक जमा दिया है. वो टीम के लिए तेजी से रन बटोर रहे हैं.
woke up like this pic.twitter.com/q7e7AgeIlO
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2023
5 ओवर के बाद RR का स्कोर: 54-0
राजस्थान रॉयल्स ने पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बटलर ने चेन्नई के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया है.
”𝘖𝘱𝘦𝘯 𝘵𝘩𝘦 𝘵𝘦𝘹𝘵𝘣𝘰𝘰𝘬 𝘢𝘯𝘥 𝘵𝘶𝘳𝘯 𝘵𝘰 𝘱𝘢𝘨𝘦 19” pic.twitter.com/aTIPLklyQH
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर.
RR: संजू सैमसन (C & WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अब्दुल बसित, आकाश वाशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ.