Bharat Express

RR vs DC, IPL 2023: डबल हेडर स्पेशल में, दिल्ली-राजस्थान के बीच पहला मैच, जानें ड्रीम-11 और मैच प्रीव्यू

David Warner vs Sanju Samson: IPL के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा.

RR vs DC

Photo Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/ Twitter

RR vs DC Dream11, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 के मैच 11 में दिल्ली कैपिटल्स से गुवाहाटी में भिड़ेगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स से पांच रन की हार के बाद वापसी करना चाहेगी. आरआर ने अपने सीज़न की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के साथ की थी, लेकिन अच्छी क्रिकेट खेलने के बावजूद पीबीकेएस में हार गए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अब भी पहली जीत की तलाश है.

बात अगर आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच टक्कर की करे तो अब तक यह मुकाबला बराबरी का रहा है. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें दोनों को 13-13 बार जीत मिली.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: ‘जिया जवान जिया…लहि गईल-लहि गईल’…इस आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री ने उड़ाया गर्दा, सोशल मीडिया में मचा गदर!

पिच रिपोर्ट: गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है. टॉस जीतकर टीमें यहां गेदबाजी चुन सकती है. यहां टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 185 रन रहा है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
RR: संजू सैमसन (C), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल.

DC: डेविड वार्नर (C), पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल (WK), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, सरफराज खान/मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार/खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, यश धुल, चेतन सकारिया.

RR vs DC Dream-11 के लिए सुझाव

कप्तान- डेविड वॉर्नर

उप-कप्तान- मिचेल मार्श

विकेटकीपर- संजू सैमसन

बल्लेबाज- वॉर्नर, यशस्वी जायसवाल,बटलर

गेंदबाज- बोल्ट, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, एनरिक नॉर्खिया

ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, अश्विन



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read