RR vs LSG
RR vs LSG, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस सीजन में पहली बार राजस्थान रॉयल्स अपने घर में किसी टीम की मेजबानी कर रही थी. हालांकि राजस्थान के लिए ये शुरुआत यादगार नहीं रही क्योंकि टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाजी लखनऊ ने 154 रन का छोटा टारगेट राजस्थान के सामने रखा. जवाब में राजस्थान ने शानदार शुरुआत की और ऐसा लगा की 17-18 ओवर तक ये मैच खत्म हो जाएगा. मगर 12-14 ओवर के बीच मैच का पासा पलटा और लखनऊ ने राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. बता दें, राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके और इस तरह टीम को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा.
मैच हाइलाइट्स
Halla Bol diye, Gazab Andaz mein 🤓#RRvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/mD2dLjx0Bx
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2023
-20 ओवर के बाद RR का स्कोर: 144-6
-15 ओवर के बाद RR का स्कोर: 103-4
-10 ओवर के बाद RR का स्कोर: 77-0
POV: Ball after Jos’ 112m six pic.twitter.com/J3A8nYLKHl
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2023
-6 ओवर के बाद RR का स्कोर: 47-0
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
154 to defend 💪
Need our bowlers to Halla Bol in the second innings. 👊#RRvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/BlB2BJtdAS
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2023
20 ओवर के बाद LSG का स्कोर: 154-7
15 ओवर के बाद LSG का स्कोर: 109-4
लखनऊ ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं.
10 ओवर के बाद LSG का स्कोर: 81-0
Foundation laid. Time to go for the big ones now. 👊#RRvLSG | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/ikfozZHFXf
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2023
5 ओवर के बाद LSG का स्कोर: 32-0
-लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, राहुल-मेयर्स क्रीज पर
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
LSG: केएल राहुल (C), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (WK), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़.
RR: संजू सैमसन (C & WK), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.