Bharat Express

“एमएस धोनी को नहीं मुझे मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड”, पाक के पूर्व क्रिकेटर ने 10 साल बाद किया दावा

IND vs PAK: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को लेकर सईद अजमल ने एक बड़ा दावा किया है. सईद अजमल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं.

एमएस धोनी

एमएस धोनी

IND vs PAK: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी को लेकर सईद अजमल ने एक बड़ा दावा किया है. सईद अजमल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. 10 साल पहले हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को उन्होंने याद किया है. सईद अजमल ने दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी को नहीं उन्हें(मुझे) प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. सईद ने कहा,”मैंने उस मैच में 5 विकेट लिए थे जबकि धोनी ने 18(36) रन बनाए थे और कैच छोड़े थे.” सईद अजमल ने एक साक्षात्कार में अपनी यह बात कही है जो भारत दौरे पर साल 2013 में आए पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर है.

IND vs PAK: मैन ऑफ द मैच न मिलने पर नाराज दिखे सईद अजमल

सईद अजमल पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज हैं. उन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय में 184 विकेट झटके हैं. उन्होंने 2 बार फाइव विकेट हॉल और 6 बार फोर विकेट हॉल प्राप्त किया है. हालांकि, इतनी उपलब्धि के बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड न मिलने का मलाल है.
सईद अजमल के पास एक मौका था जिसमें कयास लगाया गया था कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा सकता है लेकिन तब वह अवॉर्ड एमएस धोनी को मिला था, जिससे अभी तक सईद अजमल नाराज दिखते हैं. इसी मौके का जिक्र सईद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में किया है.

ये भी पढ़ें- Snake Bite on Live TV: जब लाइव शो में शख्स को काटा सांप; फिर जो हुआ वह हैरान कर देगा, देखें Video

मुझे लगता है कि मेरी बदकिस्मती थी- सईद अजमल

सईद अजमल ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड को लेकर कहा,”मुझे लगता है कि मेरी बदकिस्मती थी. 2013 में भारत के खिलाफ, मैंने पहले दो वनडे में शानदार गेंदबाजी की और हमने वो गेम जीते. तीसरे मैच में हमने भारत को 175(167) रन पर आउट कर दिया था. मैंने पांच विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने 100 का आंकड़ा आसानी से छू लिया था. हमारे पास बहुत सारे विकेट थे लेकिन फिर भी हम हार गए.” सईद अजमल ने आगे कहा,”उस मैच में एमएस धोनी को प्लेयरल ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. धोनी ने 18 रन(वास्तविक रन 36) बनाए और 2 कैच छोड़े, फिर भी उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला, तो यह गलत है.”

उन्होंने कहा,”आप मुझे बताए कि मैन ऑफ द मैच का मतलब क्या होता है? वह खिलाड़ी जो खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और उसे यह अवॉर्ड मिले. लेकिन उस मैच में ऐसा नहीं हुआ.” भारत ने उस मुकाबले को 10 रनों के अंतर से जीत लिया था. बता दें कि सईद अजमल जिस मैच की बात कर रहे हैं, वह साल 2013 की बात है. तब भारत के दौरे पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आई थी. शायद ये आखिरी दौरा था, जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read