Bharat Express

IND vs SA: प्रोटियाज टीम पर कहर बनकर टूटे बुमराह, भारत को इतिहास रचने के लिए चाहिए 79 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम 176 रन ही बना पायी. अब भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला है.

Bumrah

जसप्रीत बुमराह (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एडेन मारक्रम के शतक के बावजुद प्रोटियाज टीम 176 रन ही बना पायी. अब भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद पहले ही सेशन में पूरी टीम 176 रन पर ऑल आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट झटके.

जसप्रीत बुमराह ने की घातक गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 13.5 ओवर की गेंदबाजी की और 61 रन देकर 6 खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए. इसके अलावा पहली पारी में कहर बरपाने वाले गेंदबाजी मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली.

एडेन मारक्रम ने खेली शतकीय पारी

साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मारक्रम (106) ने शानदार शतकीय पारी खेली.उन्होंने 103 गेंदों में 2 छक्का और 17 चौके की मदद से 106 रन बनाए. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान डीन एल्गर (12), डेविड बेडिंघम और मार्को यानसन ने 11 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: डीन एल्गर के टेस्ट करियर का हुआ अंत, विराट कोहली ने गले लगाकर दी विदाई

भारत को जीत के लिए चाहिए 79 रन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है. सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को इनिंग और 32 रन से मात दी थी. वहीं केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 55 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के ऊपर 98 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 176 रन बनाए. अब भारत के सामने इस मैच को जीतने के लिए 79 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को अपने नाम करती है तो

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read