विराट कोहली और डीन एल्गर (सोर्स- Proteas Men)
Dean Elgar Last Inning, IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहा है.इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच की आखिरी पारी भी पहले ही दिन खेल ली है. दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाज करने आए डीन एल्गर ने 12 रन बनाए. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर दिया.
डीन एल्गर ने खेली करियर की आखिरी पारी
डीन एल्गर के आउट होने के बाद भारती टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर विदाई दी. टीम इंडिया के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी खेलने उतरे डीन एल्गर ने 28 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर वह विराट कोहली को अपना कैच थमा बैठे. टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी खेलने के बाद एल्गर के सम्मान में सभी दर्शक खड़े होकर उनका अभिवादन किया.भारतीय टीम ने भी तालियां बजाकर डीन एल्गर को विदाई दी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत सभी खिलाड़ियों ने डीन एल्गर को क्रिकेट के बाद शुरू होने वाले नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी.
The best kind of send off 🫡#SAvIND #WTC25 pic.twitter.com/Jl12fqWjUe
— ICC (@ICC) January 3, 2024
सेंचुरियन टेस्ट में जमकर गरजा था बल्ला
बता दें कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डीन एल्गर का बल्ला जमकर गरजा था. सेंचुरियन में खेले गए मैच में उन्होंने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. पहले टेस्ट में डीन एल्गर के सामने कोई भी भारतीय गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. डीन एलग्र की पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
Game Recognize Game 🏏
🇮🇳 Virat Kohli 🤝 Dean Elgar 🇿🇦
Picturesque. Hang it in the louvre 🖼🎨#WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/DcDgFQZb8M
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 3, 2024
ये भी पढे़ं- ICC मेन्स T20I क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव हुए नॉमिनेट, टी20 में बनाए सर्वाधिक रन