ICC T20 World Cup में चमकेंगे सूर्य कुमार
दुबई- आज से महज 15 दिन बाद यानि 16 अक्टूबर को T20 World का बिगुल बज जाएगा. इस साल इस मेगा इवेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. International Cricket Council (ICC ) टूर्नामेंट की तैयारियों में लगा हुआ है और इससे जुड़ी हुई अपडेट लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिेए शेयर कर रहा है. आईसीसी ने टी20 विश्वव कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले संभावित 5 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का भी नाम शामिल है.
सिर्फ BCCI ही नहीं ICC को भी सूर्य से उम्मीदें
टीम इंडिया के चमकते खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) बेहतरीन फार्म में है. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होने अपनी इस बेहतरीन बल्लेेबाजी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों के अलावा साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टी20 सीरीज में भी जारी रखा है. आगामी T20 World Cup में सूर्य से ऐसी ही दमदार और विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद सिर्फ BCCI को ही नहीं बल्कि ICC को भी है. आईसीसी ने टी20 विश्वव कप के लिए अपने 5 फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्य कुमार यादव को भी चुना है. जिनसे यह उम्मीद है कि वो टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने नाम की हर तरह ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खूब चमकेंगें.
बेहतरीन फॉर्म में है सूर्यकुमार
टीम इंडिया की मौजूदा बल्लेबाजी की रीढ़ सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत प्रभावित किया है. खासकर टी20 फार्मेट में मैदान पर तेजी से रन बटोरने में माहिर सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक खेले गए मुकाबलों में 40.66 की शानदार औसत से 180.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेेबाजी करते हुए 732 रन बनाएं हैं. इस बेहतरीन आंकड़ो के साथ ही वो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के एक और खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन से आगे निकल गए हैं. बाएं हाथ के विस्फोटक बैट्समैन शिखर धवन ने साल 2018 में करियर के सर्वश्रेष्ठ फार्म के दौरान 689 रन अपने नामकर एक साल में सबसे रनों का रिकार्ड बनाया था जिसे इस साल उनके ही टीम मेट और दोस्त सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया है.
T20 World Cup 2022 में ICC के फेवरेट खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव- भारत
डेविड वार्नर-ऑस्ट्रेलिया
मोहम्मद रिजवान-पाकिस्तान
इंग्लैंड-जोस बटलर
वनिंदू हसारंगा -श्रीलंका
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.