Bharat Express

T20 World Cup 2024 के लिए शुरू हुई टिकटों की बिक्री, जानें कहां करें बुकिंग

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है.

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप (फोटो- T20 World Cup)

T20 World Cup 2024, Public Ticket Booking: क्रिकेट फैंस को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. यह बुकिंग 7 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट की बिक्री शुरू

क्रिकेट फैंस अगर टी20 वर्ल्ड कप का मजा लेना चाहते हैं तो वो t20Worldcup.com वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर नहीं मिलेगी टिकट

आईसीसी के अनुसार, इस बार वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फैंस को नहीं दिए जा रहे हैं. बल्कि सात दिन की विंडो के अंदर फैंस को टिकट खरीदने के लिए सभी को बराबर मौका दिया गया है.

एक आईडी से एक मैच के अधिकतम 6 टिकट मिलेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति यानी एक आईडी से एक मैच के लिए ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट मिल सकते हैं. इस तरह से फैंस कितने भी मैचों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की शुरूआती किमत करीब 6 डॉलर यानी करीब 500 रूपये से शुरू है.

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 55 मैच

वर्ल्ड कप के लीग स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल मैच तक के लिए 2.60 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए गए हैं. प्रत्येक टिकट की कीमत उसकी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है. टी20 वर्ल्ड कप के लीग चरण से लेकर फाइनल मुकाबले तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच अमेरिका के 3 और वेस्टइंडीज के 6 जगहों पर खेली जाएगी.

क्रिकेट की ये खबरें भी पढ़ें-

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा-केएल राहुल की जगह किसे खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री? देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले रजत पाटीदार का इंटरव्यू, क्या भारत के लिए करेंगे डेब्यू

IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, ये युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू

U19 World Cup 2024: सुपर 6 के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, सेमीफाइनल के लिए दावेदारी की मजबूत

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read