Bharat Express

न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, अब तक नहीं पहुंचे विराट कोहली!

विराट कोहली का टीम के बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इकलौते अभ्यास मैच में खेलना भी संदिग्ध है. बीसीसीआई ने उनकी यात्रा से संबंधित कोई जानकारी अब तक नहीं दी है.

Team India In New York

अभ्यास करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- IANS)

New York: टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं, जो अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं और उनका टीम के बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इकलौते अभ्यास मैच में खेलना भी संदिग्ध है. बीसीसीआई ने उनकी यात्रा से संबंधित कोई जानकारी अब तक नहीं दी है.

आईपीएल के बाद टीम से जुड़ रहे खिलाड़ी

टीम टुकड़ों में न्यूयॉर्क पहुंची है जिसमें आईपीएल 2024 के लीग चरण से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी पहले पहुंचे, लेकिन इसमें हार्दिक पांड्या शामिल नहीं थे. जैसे-जैसे टीमें लीग या प्लेऑफ चरण से बाहर हुईं, वैसे-वैसे खिलाड़ी पहुंचते गए, लेकिन हार्दिक एक ब्रेक लेने के बाद टीम से जुड़े हैं.

फॉलो किया जा रहा रूटीन

टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने बताया है कि कुछ महीनों से आईपीएल 2024 में लगातार सक्रिय रहे खिलाड़ियों के लिए अभी क्या रुटीन फॉलो किया जा रहा है. बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “अपनी रूटीन में आसानी से ढल रहे हैं और हम केवल यह करना चाह रहे थे कि खिलाड़ी टाइम जोन के आदी हो जाएं.”

जसप्रीत बुमराह ने कहा, “हमने अभी क्रिकेट नहीं खेला है. हम यहां टीम के साथ गतिविधि के लिए आए थे. उम्मीद है कि यह अच्छा होगा. मौसम काफी अच्छा है.” खिलाड़ियों ने वॉर्मअप किया, दौड़ लगाई, कुछ हल्की स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग का काम किया और फिर फुटबॉल से थोड़ा अभ्यास किया.

मैच से पहले पर्याप्त काम हो सके- देसाई

देसाई ने मंगलवार के सेशन पर कहा, “ये खिलाड़ी ढाई महीने तक हमसे (राष्ट्रीय टीम से) दूर रहे हैं. सबको साथ लाकर पता किया जा रहा है कि वे कहां खड़े हैं और विश्व कप से पहले क्या किया जाना चाहिए. लक्ष्य यही है कि मैदान पर 45 मिनट से एक घंटा बिताया जाए ताकि आगे बढ़ा जा सके. हम उन्हें चलते देखना चाहते हैं. हम उन्हें दौड़ते देखना चाहते हैं ताकि हर व्यक्ति के लिए पहले मैच से पहले पर्याप्त काम किया जा सके.”

सभी खिलाड़ी दिखे काफी उत्सुक

आईपीएल के बाद टीम से जुड़ने से पहले एक छोटा ब्रेक लेने वाले हार्दिक विश्व के एक नए हिस्से में खेलने के लिए काफी उत्सुक दिखे. रवींद्र जडेजा अधिक से अधिक लुत्फ़ लेने के मूड में दिखे तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने पहले दिन को शानदार बताया. बता दें कि भारत का शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क और अंतिम मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत Vs आयरलैंड- (मंगलवार) 5 जून 2024
भारत Vs पाकिस्तान- (रविवार) 9 जून 2024
भारत Vs यूएसए- (मंगलवार) 12 जून
भारत Vs कनाडा (शुक्रवार) 15 जून

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच से पहले चुना मैदानी सत्र का विकल्प

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read