हीथ स्ट्रीक
Heath Streak: जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि तक अर्पित कर दी. हालांकि, जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदवाज हेनरी ओलोंगा ने कहा कि स्ट्रीक अभी जीवित हैं. ओलोंगा ने स्ट्रीक के साथ अपने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है. ओलोंगा ने एक्स पर लिखा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उनसे बातचीत की. वह बहुत जिंदादिल इंसान है. थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है.”
I can confirm that rumours of the demise of Heath Streak have been greatly exaggerated. I just heard from him. The third umpire has called him back. He is very much alive folks. pic.twitter.com/LQs6bcjWSB
— Henry Olonga (@henryolonga) August 23, 2023
टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी है स्ट्रीक
बता दें कि स्ट्रीक की मौत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. बहरहाल, ओलोंगा के अपडेट के साथ खबर झूठी साबित हुई. बता दें कि स्ट्रीक जिम्बाब्वे के सबसे अधिक पहचाने जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैचों में 4,933 रन बनाए हैं. वहीं सभी फॉर्मेट में 455 विकेट लिए हैं. स्ट्रीक जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लिए हैं, साथ ही वनडे में 2000 रन और 2000 विकेट लिए हैं. स्ट्रीक के परिवार ने पहले ही कहा था कि महान क्रिकेटर बीमारी से जूझ रहे हैं और इलाज करा रहे हैं.उनके परिवार ने उस समय एक बयान में कहा, “हीथ को कैंसर है और दक्षिण अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.