Bharat Express

INDW vs AUSW: तीसरे दिन भारतीय महिला टीम की वापसी, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में गंवाए 5 विकेट

शनिवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में भारत की वापसी सुनिश्चित की. हरमनप्रीत कौर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले दो विकेट झटके.

Team India

भारतीय महिला टीम (सोर्स- एक्स)

INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक टेस्ट मैच खाला जा रहा है. शनिवार को मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुकाबले में भारत की वापसी सुनिश्चित की. हरमनप्रीत कौर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले दो विकेट झटके. दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम 233/5 था. इस समय ऑस्ट्रेलिया 46 रन की बढ़त बनाई हुई है.

पहली पारी में भारत ने बनाए थे 406 रन

ऑस्ट्रेलिया टीम के 219 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बढ़त हासिल की. दीप्ति शर्मा 78 और स्मृति मंधाना ने 74 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन बनाए. ऋचा घोष 52 और पूजा वस्त्राकर ने 47 रनों की पारी खेली. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 233 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- South Africa के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या? मुंबई इंडियंस को लग सकता है बड़ा झटका!

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम प्लेइंग इलेवन

बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल.

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read