Bharat Express

Viral Video: क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति ने संस्कृत में की जोरदार कमेंट्री, वायरल हुआ वीडियो

बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान संस्कृत में कॉमेंट्री की, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति ने संस्कृत में की जोरदार कमेंट्री

क्रिकेट की कॉमेंट्री एक ऐसा माध्यम है जो खेल के रोमांच को शब्दों के जरिए दर्शकों तक पहुंचाता है. पिछले कुछ सालों में हमने कॉमेंट्री को अंग्रेज़ी और हिंदी से निकलकर क्षेत्रीय भाषाओं में आते हुए देखा है, जिससे दर्शकों को अपनी मातृभाषा में खेल का आनंद लेने का अवसर मिला है. लेकिन क्या आपने कभी संस्कृत में क्रिकेट की कॉमेंट्री सुनी है?

बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने इस अद्भुत कारनामे को साकार कर दिखाया है. एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान इस व्यक्ति ने संस्कृत में कॉमेंट्री की, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ‘समष्टि गुब्बी’ नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया, जो अब तक दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में एक लोकल मैच हो रहा है. नाम है -“द संस्कृत क्रिकेट.” इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक क्रिकेट मैच के दौरान एक व्यक्ति जो संस्कृत के टीचर हैं, संस्कृत भाषा में रियल टाइम कॉमेंट्री कर रहे हैं. जैसे ही बल्लेबाज शॉट मारता है, उनकी आवाज ऊंची हो जाती है और उस पल का रोमांच एक अलग ही स्तर पर पहुंच जाता है. दर्शक इस अनोखी कॉमेंट्री की तारीफ करते हुए तालियां बजाने लगते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samashti Gubbi (@sanskritsparrow)

संस्कृत, जिसे हम में से अधिकांश लोगों ने स्कूल में पढ़ा होगा, अब सिर्फ एक क्लासरूम की भाषा नहीं रह गई है. इस वीडियो ने दिखा दिया है कि संस्कृत आज भी प्रासंगिक है और इसे किस तरह से नए और रोचक तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह अनोखा प्रयास एक ओर संस्कृत भाषा की समृद्धि को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर यह हमें हमारी संस्कृति और परंपरा से जोड़ता है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि भाषा का महत्व केवल उसके व्याकरण में नहीं, बल्कि उसे जीवित रखने और उसे नए तरीकों से प्रस्तुत करने में है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read