Virat Kohli & Anushka Sharma
Virat Kohli visit Vrindavan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) नए साल का जश्न मनाने के लिए यूएई में थे. वहां से ये स्टार कपल सीधे वृंदावन- मथुरा के बाबा नीम करोली आश्रम के दर्शन के लिए गए हैं. उन्होंने समाधि स्थल पर पहुंचकर ध्यान भी लगाया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा करीब 1 घंटे तक आश्रम में रहे.
कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है और इस समय वो अपने फैमली के साथ समय बिता रहे हैं. आश्रम में प्रार्थना करते अनुष्का और विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज पर सामने आई हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट बुधवार सुबह वृंदावन पहुंचे. साथ ही उन्होंने आश्रम में कंबल और ऊनी कपड़े भी बांटे.
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे वृंदावन
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से आराम लिया है. कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं. वो फिलहाल अपनी फैमली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का उत्तराखंड के आश्रम में आए हैं. वे पिछले साल नवंबर में अपनी बेटी वामिका कोहली के साथ यहां आए थे.
अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 2018 की फिल्म जीरो थी. अब अनुष्का अगली बार चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से मिला आराम
टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. से की है. कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है. मगर टी20 के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है. इस सीरीज के लिए कोहली को टीम में चुना गया है.
ऐसी है टीम इंडिया की वनडे टीम
IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), ईशान किशन (WKर), हार्दिक पंड्या (VC), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
वनडे सीरीज का शेड्यूल
-10 जनवरी – पहला वनडे, गुवाहाटी
-12 जनवरी – दूसरा वनडे, कोलकाता
-15 जनवरी – तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.