Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter
CSK vs LSG IPL 2023: टॉस के बाद जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज मैदान पर आए तभी मैदान में एक कुत्ता घुस गया. इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की शुरुआत में थोड़ी देरी हुई. जल्द ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ग्राउंड स्टाफ के काफी प्रयास के बाद कुत्ते को बाहर निकाला गया और फिर मैच खेल शुरू हुआ. दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ था.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: ‘तुम्हें तो ऑटो चलाना चाहिए’… मैच के बाद मोहम्मद सिराज का छलका दर्द, आखिर किसने कही ये बात?
Look who wants to come on as an Impact Player… 😂
A dog delays start at Chepauk. Even as the groundsmen try in vain to get it out, Avesh Khan joins the fun. The audience is loving every bit of this. #CSKvLSG #IPL2023 @sportstarweb pic.twitter.com/Egv2s36QWn
— Santadeep Dey (@SantadeepDey) April 3, 2023
लखनऊ के सामने 218 रन का लक्ष्य
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज और कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी और अंत में पहले रायडु और उसके बाद धोनी ने शानदार फिनिशिंग टच दिया. लखनऊ के सामने जीत के लिए 218 रनों का बड़ा लक्ष्य है, जो सीएसके की गेंदबाजी के आगे एक मुश्किल टोटल होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.