Bharat Express

VIDEO IND vs BAN: केएल राहुल बने सुपरमैन, विकेट के पीछे लपका हैरतअंगेज कैच

IND vs BAN: केएल राहुल ने पहले मैच में एक आसान सा कैच छोड़ा था लेकिन दूसरे वनडे में उमरान मलिक की गेंद पर सुपरमैन स्टाइल में एक शानदार कैच लपक सभी को हैरान कर दिया.

IND vs BAN

Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter

IND vs BAN 2ND ODI: क्रिकेट का खेल ऐसा है कि कब एक गेंद आपको हीरो से जीरो बना दे और कब जीरो से हीरो कुछ कहा नहीं जा सकता. बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे तो हर किसी को याद होगा. टीम इंडिया को जीतने के लिए बस एक विकेट चाहिए था और उस समय केएल राहुल ने एक अहम कैच टपका दिया. इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर खड़ी खोटी सुनाई. मगर अब वही फैंस केएल राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. वजह है एक हैरतअंगेज कैच, या यूं कह लीजिए मैदान पर सबने केएल राहुल का ‘सुपरमैन’ अंदाज देखा.

पिछले मैच में महंगी गलती करने वाले टीम इंडिया के कार्यवाहक विकेटकीपर केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में चल रहे दूसरे वनडे में एक शानदार कैच लपका. बांग्लादेश की पारी का ये 47वां ओवर था. गेद उमरान मलिक के हाथ में थी. जिन्होंने पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी. इस पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे महामुदुल्ला ने हटकर खेलने की कोशिश की. लेकिन गेंद उनके दस्तानों से लग कर विकेट के पीछे चली गई. बॉल विकेट से काफी दूर थी जिसे विकेटकीपर ने शानदार डाइव मार हवा में ही लपका और बांग्लादेश के बल्लेबाज की पारी का अंत किया.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Injury Update: बांग्लादेश दौरे पर बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, रोहित शर्मा टीम से बाहर

ऐसी रही बांग्लादेश की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. टीम ने महज 69 रन पर अपने 6 विकेट खो दिए थे. हालांकि, इसके बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी की. मेहदी हसन और महमूदुल्लाह ने बांग्लादेशी पारी को पहले संभाला और बाद में उसे रफ्तार दी. दोनों बल्लेबाजों के बीच 7वें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की.  इस साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट 271 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज (100) जबकि महमूदुल्लाह ने 77 रन बनाए. मेजबान टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और अगर ये मैच बांग्लादेश जीत जाती है तो वो सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लेगी.

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. गेंदबाजों ने मैच पर पूरी पकड़ बना रखी थी और लगातार विकेट भी चटकाए. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिलीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read