Bharat Express

FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के हाथों पुर्तगाल की हार से Uruguay का कटा वापसी का टिकट, मैदान पर ही रो पड़े लुइस सुआरेज

Luis Suarez Breaks Down Into Tear: साउथ कोरिया की जीत का असर उरुग्वे पर पड़ा और दूसरे ग्रुप के मैच में घाना पर 2-0 की शानदार जीत के बाद भी उरुगवे राउंड ऑप 16 में जगह नहीं बना पाए.

FIFA World Cup

Photo- FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) /Twitter

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब तक टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर हुए और ऐसा ही कुछ शुक्रवार को भी हुआ. फीफा का पहला राउंड खत्म तो हो गया लेकिन फैंस को एक बड़ा झटका भी लगा. शुक्रवार रात साउथ कोरिया ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को 2-1 से हराकर राउंड आफ 16 में अपनी जगह पक्की की. शायद ही फुटबॉल फैंस ने ये सोचा होगा कि पुर्तगाल इस मैच में हार भी सकती है. क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है. हालांकि इस हार का नुकसान जितना पुर्तगाल को नहीं हुआ उससे कई ज्यादा नुकसान उरुग्वे को हुआ.

मैदान पर ही रो पड़े लुइस सुआरेज

दरअसल, साउथ कोरिया की जीत का असर उरुग्वे पर पड़ा और दूसरे ग्रुप के मैच में घाना पर 2-0 की शानदार जीत के बाद भी उरुगवे राउंड ऑप 16 में जगह नहीं बना पाए. इस हार का दुश उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज को इस कदर हुआ की उनकी आंखे नम हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस घटना का वीडियो खुश फीफा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक तरफ लुइस सुआरेज का जहां इमोशनल मोमेंट दिखा तो वहीं उरुग्वे टीम के साथी एडिन्सन कैवानी ने ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय गुस्से में दिखे. दरअसल, मैच के दौरान उरुग्वे की टीम ने पेनल्टी की अपील की जिसे रेफरी ने अस्वीकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: कतर में दिखा ब्राजील के स्टार फुटबॉलर Neymar का हमशक्ल, देखें वायरल वीडियो

https://youtu.be/awsFVIgXNsM

मैच के बाद लुइस सॉरेज ने कहा कि, मैं भाग्यशाली था कि चार वर्ल्ड कप में खेल सका. उन्होंने आगे कहा कि मैं मैच से पहले अपने चार साल के बेटे के बारे में सोच रहा था जिसने मुझे कभी विश्व कप मैच जीतते हुए नहीं देखा था. उसने मुझे जीतते हुए देखा लेकिन दुख की छवि के साथ. एक पिता के लिए, एक खिलाड़ी के लिए, यह कठिन है.

दक्षिण कोरिया के हाथों पुर्तगाल की हार से उरुग्वे का कटा वापसी का टिकट

ह्वांग ही चान के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को यहां पुर्तगाल को 2-1 से हराकर ग्रुप एच से फीफा के अंतिम 16 में जगह बनाई. पुर्तगाल अपने पहले दोनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में जगह बना चुका था लेकिन कोरिया ने उसकी जीत की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी. इससे उरूग्वे की उम्मीदें समाप्त हो गईं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read