ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार बॉलर यजुवेंद्र को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. चहल के एक साथी खिलाड़ी ने बताया है कि आखिर प्लेंइग 11 में उनको शामिल क्यों नहीं किया गया.
घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शक करके टीम में अपनी जगह पक्के करने वाले चहर को विश्वकप में एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया. कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की कड़ी आलोचना भी हुई. चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल में ना चुनने की क्या वजह रही इस पर टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ने खुल कर बात की है.
विश्व कप में भारत की हार की चर्चा अब तक जारी है. 2 मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करके भी टीम इंडिया सेमीफाइनल कैसे हारी इसपर विशेषज्ञों ने अपनी अलग-अलग राय रखी है. कुछ ने कहा कि टी20 फार्मेट के लिए टीम के कप्तान को बदलने की जरूरत है तो कुछ ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में भविष्य पर अब विचार करना चाहिए. वहीं सबसे बड़ा सवाल टीम के कॉम्बीनेशन पर उठा. टीम में शामिल लेग ब्रेक गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को एक भी मुकाबले के लिए मैदान में क्यों नही उतारा गया यह सवाल हर क्रिकेटर और फैंस के जुबान पर है. इस सवाल का जवाब विश्व कप टीम में शामिल दिनेश कार्तिक ने दिया है.
कार्तिक ने बताई वजह
दिनेश कार्तिक ने यजुवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप में ना खिलाने की वजह बताई है. उन्होंने बताया है कि चहल और हर्षल पटेल को भले ही टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टीम मैनेजमेंट लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए था. टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि कुछ शर्तों के तहत हम आपको खिलाएंगे, नहीं तो यह हमारे लिए मुश्किल होगा. इसलिए, वे जागरूक थे और वे इस तरह से तैयारी कर रहे थे कि जब भी उन्हें मौका मिले, वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें.’ कार्तिक ने कहा कि विश्व कप के दौरान टीम के माहौल में कोई नाराजगी और कोई नकारात्मक ऊर्जा नहीं थी और यह सबसे अच्छी चीज है जिसकी आप उम्मीद करते हैं.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.