Bharat Express

23 फरवरी से इस टूर्नामेंट का होगा आगाज, दिल्ली-मुंबई के बीच होगा पहला मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट में से एक के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

WPL

महिला प्रीमियर लीग

BCCI Announced Shedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट में से एक के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, अब वह दिन आ गया है, जब क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. इस लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखने को मिलेगा. इस रोमांचक टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी से हो रहा है.

दिल्ली में खेले जाएंगे 11 मुकाबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. साल 2024 में क्रिकेट के सबसे रामांचक टूर्नामेंट में से एक डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन खेला जाएगा. जिसका पहला मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा. बता दें कि महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के 11 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि, आखिरी के 11 मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

डब्ल्यूपीएल के बाद शुरु होगा आईपीएल का धमाल

महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच और फाइनल मुकाबला दिल्ली में ही खेला जाएगा. ऐसे में फैंस अभी से इसको लेकर रोमांचित हो रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि 17 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके कुछ ही दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग शुरु हो जाएगा. हालांकि, अभी तक आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही आईपीएल का भी शेड्यूल सामने आ सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे ही डब्ल्यूपीएल खत्म होगा, इसके एक सप्ताह के भीतर आईपीएल का आगाज हो सकता है.

खेल की ये खबरें भी पढ़ें-

ODI Team Of The Year: आईसीसी के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा समेत 6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भी चुने गए ये खिलाड़ी

T20 WC 2024 की रेस शुभमन गिल से क्यों आगे हैं यशस्वी जायसवाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बतायी वजह

Under-19 World Cup 2024: भारत ने जीत के साथ किया आगाज, बांग्लादेश को 84 रन से हराया

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read