Bharat Express

WPL 2023: पहले ही मैच में स्मृति मंधाना की टीम की करारी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से रौंदा

DCW vs RCBW: पावर-प्ले के बाद शैफाली के हवाई शॉट्स और मेग की टाइमिंग लाजवाब थी. आशा शोभना के नौवें ओवर में शैफाली दो छक्के लगाए.

WPL 2023

विमेंस प्रीमियर लीग (फोटो- WPLT20)

DCW vs RCBW: डब्ल्यूपीएल के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के खिलाफ 60 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आरसीबी 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तारा नॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 5 विकेट झटके.

बड़े स्कोर के आगे आरसीबी की बल्लेबाजी फ्लॉप

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना (35) और सोफी डिवाइन (14) बड़ा स्कोर नहीं कर सकीं. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं एलिसे पेरी ने 31 रन की पारी खेली. लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण आरसीबी तेजी से रन बटोर नहीं पाई. हीथर नाइट ने 34 रनों की पारी खेली लेकिन ये पारी पहाड़ से स्कोर के आगे नाकाफी थी और पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी.

शैफाली-लैनिंग की तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की तरफ से शैफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच 162 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई. दोनों बैटर्स ने मैदान के चारों तरफ खुलकर स्ट्रोक्स लगाए और आरसीबी को विकेट के लिए तरसा दिया. शैफाली ने 45 गेंदों पर 84 रन में 10 चौके और चार छक्के लगाए जबकि लैनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रन में 14 चौके लगाए.शैफाली और लैनिंग के बाद मरिजन कप्प ने 17 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जबकि जेमिमा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ये भी पढ़ें: WPL 2023: युवा लड़कियों को प्रेरित करेगा विमेंस प्रीमियर लीग- बोलीं नीता अंबानी

शैफाली बेहद आक्रामक अंदाज में खेल रही थीं. पावर-प्ले के बाद शैफाली के हवाई शॉट्स और मेग की टाइमिंग लाजवाब थी. आशा शोभना के नौवें ओवर में शैफाली दो छक्के लगाए. इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बैटर्स ने 22 रन बटोर लिए. शैफाली ने केवल 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और केवल 58 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की. अगले ओवर में मेग ने भी हीथर नाइट की गेंद पर स्वीप डाउन लेग से चौका जड़कर अपना अर्धशतक लगाया. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों को हीथर नाइट ने पवेलियन भेजा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest