हरमनप्रीत कौर (फोटो- IANS)
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने बुधवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के शुरूआती सीजन से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी महिला टीम का कप्तान घोषित कर दिया है. हरमनप्रीत हाल ही में खेले गए महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारत के अभियान का नेतृत्व करते हुए 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनीं. उनके नेतृत्व टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
हरमनप्रीत के नाम महिला विश्व कप में नॉकआउट मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2017 महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाए थे. उन्होंने कहा, “हम हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस की पहली महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं. राष्ट्रीय कप्तान के रूप में, उन्होंने भारतीय महिला टीम को उनकी सबसे रोमांचक जीत में से कुछ का नेतृत्व किया है.”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि चार्लोट और झूलन के समर्थन के साथ, वह हमारी एमआई महिला टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और गौरव दिलाने के लिए प्रेरित करेंगी.” फ्रेंचाइजी की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कहा, “हम एमआई के लिए इस नए अध्याय की शुरूआत के लिए उत्सुक हैं. मैं अपनी खिलाड़ियों को क्रिकेट के निडर और मनोरंजक एमआई ब्रांड को खेलते देखने का इंतजार नहीं कर सकती, जिसे हमारे प्रशंसक पसंद करते हैं.”
कई बड़े नाम मुंबई इंडियंस में शामिल
हरमनप्रीत मुंबई की मौजूदा मुख्य कोच चार्लोट एडवर्डस के खिलाफ खेल चुकी हैं. साथ ही कप्तानी मेंटर और गेंदबाजी कोच झूलन गोस्वामी के साथ खेल चुकी हैं. वह दुनिया के अन्य हिस्सों में टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं. झूलन और चार्लोट के अलावा, मुंबई में क्रमश: देविका पलशिकर और लिडिया ग्रीनवे भी बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच हैं. हरमनप्रीत अब एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगी, जिसमें महिला क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम और युवा खिलाड़ी शामिल हैं.
-भारत एक्सप्रेस