दिल्ली कैपिटल्स (फोटो- WPL)
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. अब आरसीबी को जीत के लिए 195 रनों की जरूरत है.
FIFTY & O.UT!
A massive moment in the game after Shafali Verma departs after an entertaining half-century!
Live 💻📱https://t.co/mKFymL1O3h#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/EGH68JpRTQ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 29, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग और सैफाली वर्मा ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की. 28 रन के स्कोर पर दिल्ली को पहला झटका लगा. कप्तान मेग लैनिंग 11 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली की ओर से सैफाली वर्मा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. इसके अलावा ऐलिस कैप्सी ने 46 रन बनाए. मारिजैन कप्प ने 32 रन बनाए. देस जोनासेन (36* रन) और अरूंधति रेड्डी ने नाबाद 10 रन बनाए. इस तरह से पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रनों का पहाड़ सा टारगेट बनाया.
Innings Break!
Delhi Capitals post a mammoth total of 194/5 🔥🔥
A high-scoring thriller on the cards? 👀
Stay tuned folks!
Scorecard 💻📱https://t.co/mKFymL1O3h#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/d456C6s4SN
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 29, 2024
आरसीबी की ओर से सोफी डिवाइन और नादिन डी क्लार्क ने दो-दो विकेट झटके. वहीं श्रेयंका पाटिल को एक सफलता मिली. इसके अलावा किसी भी गेंदबाज को कोई सफलात नहीं मिली. आशा शोभना सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 30 रन खर्च कर दिए. उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, जॉर्जिया वेरेहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मिला पूर्व कोच का साथ, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर दिग्गज ने दिया बयान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.