Women’s Premier League: वूमेन प्रीमियर लीग (WPL 2025) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को बेंगलुरु में होने जा रही है, जिसमें कुल मिलाकर 120 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांच फ्रेंचाइजी ऑक्शन का हिस्सा होंगी. नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट नेशंस की तीन उभरती हुई प्रतिभाएं शामिल हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड हैं (9 भारतीय, 21 विदेशी), जबकि 90 अनकैप्ड हैं (82 भारतीय, 8 विदेशी). अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी कोर टीमों को बनाए रखने के साथ, केवल 19 स्लॉट खुले हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 5 शामिल हैं.
Hello Bengaluru 👋 #TATAWPLAuction is upon us! 🔨 🔜#TATAWPL pic.twitter.com/ZBFwX7A5TV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 14, 2024
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
इस साल की नीलामी में प्रमुख खिलाड़ियों में तेजल हसबनीस, स्नेह राणा, डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हीथर नाइट (इंग्लैंड), ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड), लॉरेन बेल (इंग्लैंड), किम गार्थ (ऑस्ट्रेलिया) और डेनियल गिब्सन (इंग्लैंड) शामिल हैं, साथ ही कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं.
✅ Live Blog
✅ Latest Squads
✅ Exclusive InterviewsStay ahead of all updates with our exclusive #TATAWPLAuction coverage only on 𝘄𝘄𝘄.𝘄𝗽𝗹𝘁𝟮𝟬.𝗰𝗼𝗺/𝗮𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 💻 📱📊#TATAWPL pic.twitter.com/JzWReohz96
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 13, 2024
फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध पर्स
दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपये
यूपी वारियर्स – 3.9 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 3.25 करोड़ रुपये
यहां डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी के बारे में वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है:
नीलामी कब होगी: रविवार, 15 दिसंबर
नीलामी कहां होगी: बेंगलुरु, भारत
नीलामी का समय: खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी जबकि प्रसारण 30 मिनट पहले शुरू होगा.
कहां देखें निलामी: नीलामी को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओसिनेमा पर देख सकते हैं. वहीं, टेलीविजन पर इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 – 1 (एसडी और एचडी) पर होगा.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: बारिश की भेंट चढ़ा गाबा टेस्ट का पहला दिन, 80 गेंदों का ही हो सका खेल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.