कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया.
पिछले कुछ दिनों से चल रही कयासबाजी को विराम देते हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
इस दौरान कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, ‘आज कांग्रेस के लिए एक बड़ा दिन है. यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हम विनेश फोगाट जी और बजरंग पुनिया जी का हमारे कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं.’
कुछ देर पहले ही विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. दोनों ओलंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘दोनों ही खिलाड़ियों ने देश का दिल जीता है.’
भाजपा पर निशाना
इस अवसर पर विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है. जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे. आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.’
मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है।
जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो… pic.twitter.com/MWo8N0EpaV
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
फोगाट ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आज उस पार्टी में हूं, जो महिलाओं के साथ हमेशा रहती है. मैं मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि वे हमारे साथ हमेशा रहे. हमारी आवाज को बुलंद करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई. मुश्किल समय में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वह कांग्रेस थी. जब हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई तो हमारे साथ देश की हर पार्टी खड़ी थी, लेकिन भाजपा नहीं थी.’ विनेश ने आगे कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे. ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे.’
ये भी पढ़ें: Haryana Election: Congress में शामिल होने से पहले Vinesh Phogat ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा
बजरंग पुनिया ने क्या कहा
बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हम कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे. पूरे देश की पार्टी मुश्किल वक्त में हमारे साथ थी, लेकिन भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया.’ बजरंग ने कहा, ‘मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही.’
मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।
हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे।
हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ।
लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही।… pic.twitter.com/VSMowHH8LV
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों पहलवानों के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
कांग्रेस को फायदा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक पोस्ट में लिखा, ‘चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात हुई. हमें आप दोनों पर गर्व है.’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी दोनों पहलवानों से मिले थे. उसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अपने चरम पर पहुंच गई थी कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा होगा. पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. ऐसे में अब दोनों को किस सीट से उतारा जाता है, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी.
-भारत एक्सप्रेस