Bharat Express

Yuzvendra Chahal: ‘मैं खेलने के लिए तैयार था लेकिन…’ T20 World Cup में नहीं खेलने पर छलका स्टार स्पिनर का दर्द

वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के सवाल पर चहल ने कहा कि यह टीम कॉम्बिनेशन का मामला होता है. मैं तो पूरी तरह से तैयार था, लेकिन सेलेक्शन जैसी बाकी चीजें मेरे हाथ में नहीं होती हैं.

Yuzvendra Chahal

Photo- Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)/ Instagram

Team India: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक मैच में भी प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलने पर खुलकर बात की है. चहल इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई, क्योंकि कोच और कप्तान ने आर अश्विन और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. टीम के 15 में से 13 सदस्यों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कम से कम एक मैच खेलने का मौका मिला लेकिन चहल और हर्षल पटेल एक बार भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.

‘मैं खेलने के लिए तैयार था लेकिन…’

इंडिया टुडे से बात करते हुए, चहल ने कहा कि वह प्लेइंग-11 से बाहर होने से परेशान नहीं थे क्योंकि क्रिकेट एक टीम गेम है और हर टीम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ खेलना चाहती है. चहल ने कहा कि अश्विन और अक्षर के अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें पता था कि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. चहल ने हालांकि कहा कि वह हमेशा मैच के लिए तैयार रहते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन का तूफान, जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, कई रिकॉर्ड ध्वस्त

चहल का दर्द छलका है, जो उन्होंने सभी के सामने बयां किया

युजवेंद्र चहल आजतक के एजेंडा प्रोग्राम में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने के सवाल पर कहा कि यह टीम कॉम्बिनेशन का मामला होता है. मैं तो पूरी तरह से तैयार था, लेकिन सेलेक्शन जैसी बाकी चीजें मेरे हाथ में नहीं होती हैं. लगातार दो टी20 विश्व कप के बारे में पूछने पर चहल ने 2023 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, अगले साल 50 ओवर का विश्व कप होने जा रहा है. पिछला विश्व कप जो मैंने 2019 में खेला था, वह भी 50 ओवर का विश्व कप था. मैं इन सभी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मेरे लिए भारत के लिए खेलना मायने रखता है, यह मेरा पहला लक्ष्य है. अब मुझे प्लेइंग-11 में चुना जाता है या नहीं, यह मेरे हाथ में नहीं है. मुझे उम्मीद है कि मैं इसी तरह से खेलना जारी रख सकता हूं, अपने देश के लिए खेल सकता हूं और उम्मीद करता हूं कि भारत 2023 में चैंपियन बने.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read