Bharat Express

1962 India-China War

1962 का भारत-चीन युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपार साहस और वीरता का परिचय दिया था. मेजर धन सिंह थापा की गोरखा टुकड़ी ने सृजाप-1 चौकी पर दुश्मन का सामना किया था. बाद में उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

1962 भारत-चीन युद्ध में देश को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस जंग में सूबेदार जोगिंदर सिंह आखिरी पल तक बहादुरी से लड़े. आखिर में चीनी सैनिक उन्हें बंदी बनाकर ले गए और फिर वे कभी वापस नहीं लौटे.