Bharat Express

पहलगाम हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- ‘अब बात नहीं, बस फुल एंड फाइनल हिसाब होगा’

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “अब कोई बातचीत नहीं, केवल ‘फुल एंड फाइनल हिसाब’ चाहिए.”

Farooq Abdullah

फारूक अब्दुल्ला.

Farooq Abdullah Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

फारूक अब्दुल्ला ने साफ कहा कि अब पाकिस्तान से बातचीत का कोई मतलब नहीं बचा है, क्योंकि उसने इंसानियत को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने 1947 में ही ‘टू-नेशन थ्योरी’ को खारिज कर दिया था और आज भी इस सिद्धांत को मानने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि भारत में हर धर्म के लोग एकजुटता से रहते हैं.

‘हम इस तरह के हमलों से पाकिस्तान में जुड़ने वाले नहीं’

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमें अफसोस है कि हमारा पड़ोसी आज भी यह नहीं समझ पाया कि उसने किस तरह से इंसानियत का कत्ल किया है. अगर उन्हें लगता है कि हम इस तरह के हमलों से पाकिस्तान में शामिल हो जाएंगे, तो वे गलतफहमी में हैं. हमें इस भ्रम को खत्म करना होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “हमने 1947 में पाकिस्तान के साथ जाने से इनकार कर दिया था और आज भी हमारे फैसले में कोई बदलाव नहीं है. हमने टू-नेशन थ्योरी को उसी समय नकार दिया था. भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक हैं. पाकिस्तान की ये सोच कि वह हमें बांट सकता है, पूरी तरह गलत है. हम कमजोर नहीं हो रहे, बल्कि और मजबूत हो रहे हैं और उन्हें इसका करारा जवाब देना चाहिए.”


ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना एक सप्ताह में लागू करने का आदेश


फारूक अब्दुल्ला ने दो टूक कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया जाए. उन्होंने कहा, “भारत अब सिर्फ बालाकोट जैसे सीमित जवाब से संतुष्ट नहीं होगा. अब जरूरत है ‘फुल एंड फाइनल हिसाब’ करने की, ताकि भविष्य में इस तरह की कायराना घटनाएं दोबारा न हों.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read