पारा चढ़ने के साथ AC का ब्लास्ट होना शुरू, ऐसा न हो इसके लिए बस करें ये काम
गर्मी के मौसम में हीट के कारण एसी फटने की घटना बहुत आम होती जा रही है. ऐसे में आग लगने के और जान माल का खतरा भी होता है. वैसे तो एसी के फटने के चांसेज कम होते हैं लेकिन अगर इसके रखरखाव में सावधानी नहीं बरती तो इससे बम बिस्फोट भी हो सकता है.