Bharat Express

AC चलाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

गर्मी के मौसम में हीट के कारण एसी फटने की घटना बहुत आम होती जा रही है. ऐसे में आग लगने के और जान माल का खतरा भी होता है. वैसे तो एसी के फटने के चांसेज कम होते हैं लेकिन अगर इसके रखरखाव में सावधानी नहीं बरती तो इससे बम बिस्फोट भी हो सकता है.