Kashi Ka Kayakalp: CMD उपेन्द्र राय के सवाल पर ADG पीयूष मोर्डिया और CP मोहित अग्रवाल ने बताए साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके
पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल कहा कि जो साइबर क्रिमिनल्स होते हैं, वे लोगों को कई तरीकों से टारगेट करते हैं. उन्हीं में से एक तरीका है 'डिजिटल अरेस्ट', यूपी पुलिस इससे निपटने में जुटी है.
Kashi Ka Kayakalp: भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव में ADG पीयूष मोर्डिया और वाराणसी CP मोहित अग्रवाल ने क्या कहा?
एडीजी (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्डिया ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के बारे में पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि आमजन डिजिटल अरेस्ट करने वालों के बहकावे में बिल्कुल न आएं, इसकी तत्काल शिकायत दर्ज कराएं.