Jharkhand Assembly का इस बार हिस्सा नहीं होंगे Anglo Indian विधायक, अब सिर्फ 81 विधायक ही रहेंगे, जानें वजह
इस बार गठित होने वाली विधानसभा में सदस्यों की संख्या 82 से घटकर 81 रह गई है. इससे पहले तक 81 सदस्यीय विधानसभा में 82वें सदस्य के रूप में एंग्लो इंडियन विधायक को मनोनीत किया जाता था.