Bharat Express

विपक्ष के INDIA Bloc में दरार, Congress को गठबंधन से बाहर करने की बात क्यों कह रही है Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कांग्रेस उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है.

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो: IANS)

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच, अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) से कांग्रेस को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कांग्रेस उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है.

आम आदमी पार्टी के इस बयान को विपक्षी खेमे में एक बड़ी फूट के तौर पर देखा जा रहा है. गुरुवार (26 दिसंबर) को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को लेकर उनके नेताओं में भारी नाराजगी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह अब इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस को बाहर करने के लिए दूसरी पार्टियों से भी बातचीत करेगी.

नेतृत्व को बदलने की मांग

हाल ही में संपन्न हुए संसद के शीतकालीन सत्र में भी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व को बदलने की मांग उठी थी. तब ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपने की बात की गई थी, लेकिन अब स्थिति और खराब हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने सीधे-सीधे कांग्रेस को ही ब्लॉक से बाहर करने की बात कही है.

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है. इंडिया ब्लॉक में समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, शिवसेना यूबीटी जैसे कई दल शामिल हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह ब्लॉक के विभिन्न घटक दलों से इस संबंध में चर्चा करेगी.

अरविद केजरीवाल पर तल्ख टिप्पणियां


गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की हैं. कांग्रेस के नेताओं के इन्हीं बयानों ने आम आदमी पार्टी की नाराजगी बढ़ गई है.

अजय माकन ने सीधे अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लाशों का अंबार लगा था, अंतिम क्रिया के लिए लंबी लाइन लगी थी, लोग ऑक्सीजन और आईसीयू के लिए तरस रहे थे, उस वक्त अरविन्द केजरीवाल शीश महल पर करोड़ों खर्च कर रहे थे. माकन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि 3652 दिन बीतने के बाद जनलोकपाल लागू नहीं किया जबकि जन लोकपाल लागू करने के नाम पर ये लोग सत्ता में आए थे.

ईमानदारी का ढोंग

उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार से प्रश्न किया कि लोकपाल को पंजाब में क्यों लागू नहीं कर रहे वहां तो पूर्ण स्वायत्तता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ईमानदारी का ढोंग करके घोटालों को जाल बुन डाला. माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार और उनके कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में 11 वर्षों में राशन कार्ड नहीं बने. 500 करोड़ रुपए अपना चेहरा चमकाने के लिए विज्ञापन पर खर्च करके 2,31,481 घरों के चूल्हे ही बुझा दिए. इतनी बड़ी राशि से इतने लोगों के चूल्हे जल सकते थे.

क्यों नाराज है AAP

कांग्रेस पार्टी के ऐसे ही बयानों से नाराज आम आदमी पार्टी ने अब इस मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के अन्य घटक दलों से चर्चा करने का मन बनाया है. पार्टी का कहना है कि अन्य घटक दलों से बातचीत करके कांग्रेस को गठबंधन से बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस पर फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया.

संजय सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रही है कि चुनाव में भाजपा को लाभ मिले. अजय माकन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, भाजपा के इशारे पर बयान देते हैं और भाजपा के निर्देश पर आप नेताओं को निशाना बनाते हैं और कल (25 दिसंबर) उन्होंने सारी हदें पार करते हुए हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही कह दिया.’ सिंह ने कहा कि कांग्रेस या अजय माकन ने कभी भी दिल्ली में किसी भाजपा नेता को ‘देशद्रोही’ नहीं कहा.

Congress और AAP में टकराव


दोनों दलों के बीच टकराव ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ महीने पहले ही आप और कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था. आम चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. हालांकि, ये प्रयास बेकार हो गए क्योंकि भाजपा ने राजधानी की सभी सात सीटें जीत लीं.

संजय सिंह ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. उन्होंने चंडीगढ़ में भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया था. आप संसद में विभिन्न मुद्दों पर बार-बार कांग्रेस के साथ खड़ी रहती है और आप हमारे नेता को देशद्रोही कह रहे हैं, युवा कांग्रेस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है?’ मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के काम और शब्द यह स्पष्ट करते हैं कि उसने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ ‘गठबंधन’ किया है. उन्होंने कहा, ‘क्या कांग्रेस ने कभी भाजपा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है? नहीं, लेकिन वे आप नेताओं के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं.’

अजय माकन ने क्या कहा

दिल्ली कांग्रेस ने बीते बुधवार (25 दिसंबर) को 12-सूत्रीय श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें दिल्ली में प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं और कानून व्यवस्था के कुप्रबंधन के लिए आप और भाजपा को निशाना बनाया गया.

मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा था कि आप भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दम पर सत्ता में आई, लेकिन दिल्ली में जनलोकपाल लागू करने में विफल रही. उन्होंने कहा था, ‘अगर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शब्द में परिभाषित करना हो तो वह फर्जीवाल होगा. अगर पूरे देश में धोखाधड़ी का बादशाह कोई है तो वह केजरीवाल है और इसीलिए हम केजरीवाल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर श्वेत पत्र लेकर आए हैं.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read