Bharat Express

Apple India

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को पार कर गया है, जिसमें से 7 अरब डॉलर का निर्यात किया गया.

भारत में एप्पल के पहले से ही दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में स्थित हैं. इन दोनों ही स्टोर को कंपनी ने भारत में 2023 में खोला था. वहीं, कंपनी 2017 से भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है.

एप्पल सीईओ ने कहा, कुल मिलाकर, मैं वहां ब्रांड के लिए जो उत्साह देख रहा हूं उससे ज्यादा खुश और उत्साहित नहीं हो सकता.

Apple मुंबई की स्टोर की तुलना में साकेत का स्टोर काफी छोटा है, ये लगभग 8,417.83 स्क्वायर फीट है, जबकि मुंबई वाला 20 हजार स्क्वायर फीट का है.