छत्तीसगढ़: सुकमा में प्रेशर IED ब्लास्ट, एएसपी समेत कई जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में IED धमाके में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे समेत कई जवान घायल हो गए. धमाके के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है.