राम गीत सुन मंत्रमुग्ध हुए राम भक्त, नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप… ‘भारत एक्सप्रेस कॉन्क्लेव’ के मंच पर छाया संस्कृति का जादू
कैसा रहा है डेवलपमेंट और कितना सफल रहा है सरकारी तंत्र? इन सभी मुद्दों पर 'भारत एक्सप्रेस कॉन्क्लेव' में विस्तार से चर्चा की गई. नेताओं ने एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए. भारत एक्सप्रेस कॉन्क्लेव के 'राममय' मंच से राम के साथ-साथ विकास की भी बात की गई.