Covid-19 महामारी के पांच साल बाद China में फैल रहा HMPV वायरस क्या है, जिससे दहशत में हैं लोग
ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में चीन के अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि HMPV मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है तथा 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं.