Bharat Express

Covid-19 महामारी के पांच साल बाद China में फैल रहा HMPV वायरस क्या है, जिससे दहशत में हैं लोग

ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में चीन के अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि HMPV मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है तथा 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं.

Human Metapneumovirus HMPV: नए वायरस के संक्रमण के बाद चीन के अस्पतालों में भीड़ देखी जा रही है.

Human Metapneumovirus (HMPV) Outbreak in China: Covid-19 महामारी के पांच साल बाद चीन मौजूदा समय में नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से जूझ रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि देश में यह वायरस तेजी से फैल रहा है. कुछ ने दावा किया कि अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है.

ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन्फ्लूएंजा ए (Influenza A), एचएमपीवी (HMPV), माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया (Mycoplasma Pneumoniae) और कोविड सहित कई वायरस फैल रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि HMPV मामलों में वृद्धि के कारण अचानक मृत्यु दर में चिंताजनक वृद्धि हुई है तथा 40 से 80 वर्ष की आयु के लोग विशेष रूप से इससे प्रभावित हुए हैं.

यहां तक ​​कि यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एचएमपीवी, फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है. स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के फैलने के बाद स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

अस्पतालों और श्मशानों पर बोझ बढ़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर SARS-CoV-2 (कोविड-19) हैंडल से किए गए पोस्ट में कहा गया है, ‘चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों का सामना कर रहा है, जिससे अस्पतालों और श्मशानों पर बोझ बढ़ गया है. अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया जा रहा है. बच्चों में निमोनिया बढ़ रहा है और ‘ह्वाइट लंग’ के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं.’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर में कहा गया है कि चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार (3 जनवरी) को कहा कि वह अज्ञात मूल के निमोनिया के लिए एक निगरानी प्रणाली का संचालन कर रहा है, जिसमें सर्दियों के दौरान कुछ सांस रोगों के मामलों में वृद्धि होने की उम्मीद है. एक समर्पित प्रणाली स्थापित करने के कदम का उद्देश्य अधिकारियों को अज्ञात रोगजनकों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल स्थापित करने में मदद करना है, पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला नया कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था, तब तैयारियों का स्तर कम था.

श्वसन रोगों के आंकड़ों में वृद्धि

चीन के सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV ने एक प्रेस वार्ता में एक प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन प्रयोगशालाओं के लिए रिपोर्ट करने तथा रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसियों के लिए मामलों की पुष्टि करने और उन्हें संभालने के लिए एक प्रक्रिया स्थापित करेगा. गुरुवार (2 जनवरी) को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, तीव्र श्वसन रोगों (Acute Respiratory Diseases) के आंकड़ों ने 16 से 22 दिसंबर के सप्ताह में समग्र संक्रमण में वृद्धि का रुझान दिखाया है.

हाल ही में पाए गए मामलों में राइनोवायरस (Rhinovirus) और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस जैसे रोगजनक शामिल हैं, 14 वर्ष से कम आयु के लोगों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है, खासकर उत्तरी प्रांतों में. CCTV की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर के अंत में चीनी CDC के आंकड़ों के मुताबिक 14 वर्ष और उससे कम आयु के मामलों में HMPV की पॉजिटिव दर में हाल ही में वृद्धि हुई है.

छोटे बच्चे और वृद्ध ज्यादा प्रभावित

एक अन्य अधिकारी कान बियाओ (Kan Biao) ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन में सर्दियों और वसंत में विभिन्न श्वसन संक्रामक रोगों से प्रभावित होने की संभावना है. उन्होंने बिना विस्तार से बताए कहा कि इस साल कुल मामलों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम होगी.

एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, वृद्ध और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं. अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार, HMPV से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं.

सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग यूआन अस्पताल, कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के श्वसन और संक्रामक रोग विभाग के मुख्य चिकित्सक ली. तोंगजेंग ने कहा कि HMPV दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है और लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है.

मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं

इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. विशेषज्ञ HMPV के लिए एंटीवायरल का उपयोग करने से भी मना कर रहे हैं. हाल ही में राज्य समर्थित नेशनल बिजनेस डेली के साथ एक इंटरव्यू में शंघाई के एक अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ ने लोगों को मानव मेटान्यूमोवायरस से लड़ने के लिए एंटीवायरल दवाओं का आंख बंद कर उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी. फिलहाल इसका कोई टीका नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं. 2023 में नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और चीन में HMPV का पता चला था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read