कोर्सेरा पर 2 करोड़ 70 लाख लोगों ने GenAI सीखने के लिए कराया Enrollment, यूरोप को पीछे छोड़ नामांकन में वैश्विक नेता के रूप में उभरा भारत
कोर्सेरा में भारत और एशिया प्रशांत के प्रबंध निदेशक राघव गुप्ता ने कहा, "भारतीय शिक्षार्थियों ने 2024 में काम के भविष्य को अपनाया, प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए मिशन-महत्वपूर्ण कौशल पर ध्यान केंद्रित किया.