ज्वाइंट CP की सराहना के बाद करोड़ों के खेल की आरोपी AATS को DCP ने दी क्लीन चिट
ज्योति नगर इलाके में अवैध कैसिनों पर छापे के दौरान मौके पर मिले करोड़ों रुपए में हेराफेरी की आरोपी AATS टीम को क्लीन चिट दे दी गई है. हालांकि जांच शुरू होने से पहले ही क्षेत्रीय संयुक्त पुलिस आयुक्त ने आरोपी टीम की कार्रवाई की सराहना कर दी थी.
कैसिनो पर छापे के मामले में पुलिस मुख्यालय ने बैठाई जांच!
छापों के दौरान बरामद पैसों में हेरफेर के लिए बदनाम हो रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ऐसे ही आरोप में फंस गई है. मामला उत्तर पूर्वी जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (AATS) से जुड़ा है. इस टीम ने जिले में चल रहे एक अवैध कैसिनो पर छापा मारा था. जहां से करीब लाख रुपए बरामद करने का दावा किया गया. आरोप है कि टीम ने मौके से पांच लाख रुपए नहीं, बल्कि करीब ढाई करोड़ रुपए पकडे थे.