Bharat Express DD Free Dish

Delhi Iron Pillar

दिल्ली के कुतुब मीनार परिसर में स्थित एक लौह स्तंभ ने वैज्ञानिकों को लंबे समय से आकर्षित किया है, क्योंकि यह बिना जंग लगे 1,600 सालों से अधिक समय से खड़ा है. 7.2 मीटर ऊंचा और छह टन वजनी यह लौह स्तंभ कुतुब मीनार परिसर से भी पुराना है, जिसमें यह स्थित है.