Think-20 Meet: सांची में बौद्ध स्तूप देखकर अभिभूत हुए जी-20 देशों के प्रतिनिधि
जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने सांची स्तूप परिसर में बौद्ध स्तूपों सहित अन्य धरोहरों को देखा तथा उनकी सुंदरता, बनावट और स्थापत्यशैली देख कर मंत्रमुग्ध हो गए.
Think-20 Meet: थिंक-20 के प्लेनरी सेशन में भविष्योन्मुखी, टिकाऊ, पर्यावरण अनुरूप अधो-संरचना विकास पर हुआ मंथन
इस सत्र में विज्ञान और प्रोद्योगिकी, सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, विभिन्न देशों से आये प्रबुद्ध जन एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Think-20 meeting of G-20: भारत कर सकता है संसार में नई ऊर्जा का संचार : प्रो. डेनिस
इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) सिंगापुर के निदेशक डॉ. इकबाल सिंह सेविया ने कहा कि औद्योगिक क्रांतियों ने विश्व को बदला है।