Bharat Express

GUJART

गुजरात विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं. चुनाव लड़ने वाले कई नामी उम्मीदवारों में एक नाम भारत के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का भी है. वे भाजपा के टिकट पर जामनगर उत्तर से चुनाव में उतरी हैं. खुद रवींद्र जडेजा ने बढ़ चढ़कर अपनी पत्नी के चुनाव अभियान में हिस्सा लिया.

अहम बात यह है क‍ि इस सीट को वीआईपी के रूप में देखा जाता है. यहां से साल 2017 का चुनाव भी प्रदेश के सीएम रहे विजय रूपाणी ने जीता था. लेक‍िन इस बार वह चुनावी दंगल में नहीं उतरे हैं. इसल‍िए उनकी जगह पर भाजपा ने शहर की ड‍िप्‍टी मेयर डॉ. दर्शिता शाह (Dr Darshita Shah) को मैदान में उतारा है.

गांधी जी ने अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ कई जन आंदोलनों का नेतृत्व किया और साबरमती आश्रम सत्याग्रह और डांडी मार्च जैसे आंदोलनों का साक्षी रहा. गांधी जी ने हालांकि 31 जुलाई 1933 को साबरमती आश्रम छोड़ दिया, लेकिन उनकी यादों को आज भी इस आश्रम में सहेजकर रखा गया है.