Bharat Express

heat wave

देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी और लू के कारण लोगों की मौत हो रही है. गर्मी का असर दिमाग पर भी पड़ता है, जो मौत का कारण बन सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

उत्तर प्रदेश में तीन से चार दिन तक रेड अलर्ट रहेगा. पंजाब, हरियाणा में कल से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाएगा. वहां कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है.

देशभर में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. बिहार में एक दिन में ही हीटवेव से 59 मौतें दर्ज की गईं. यूपी में भी 50 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई. झारखंड में 15, ओडिशा के राउरकेला में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया.

मंगलवार को चूरू देश में सबसे गर्म रहा. राजस्थान में इस शहर में अधिकतम 50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान रहा.

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आने वाली गर्मियों के दौरान आमजन के लिए आवश्यक दवाओं, पेय पदार्थों, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा की गई।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि इस बार देश में प्रचंड गर्मी पड़ सकती है. ऐसे में दिन और रात का पारा सामान्य से अधिक रहने की सम्भावना है.

Ballia: सीएमओ का कहना है कि गर्मी ज्यादा है जिसकी वजह से हमारे यहां मरीजों की संख्या बढ़ी है. 178 मरीज कल जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं.