तेजी से बढ़ रही देश छोड़ने वालों की तादाद; पिछले 12 सालों में करीब 14 लाख लोगों ने छोड़ा भारत, नौकरीपेशा वाले सबसे आगे
Henley Private Wealth Migration Report: भारत के लोगों का देश छोड़कर विदेश जाने के पीछे की वजह अच्छा वेतन और कोरोबार में टैक्स छूट है. देश में नौकरी करने वालों को कंपनियों की तरफ उतना अच्छा वेतन नहीं मिलता, जितना उन्हें विदेशों में मिल जाता है.